रविवार को मेरठ के मवाना रोड स्थित जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पर पहुंचे बॉलीवुड स्टार करण कुंद्रा

Meerut। बचपन से ही घर में बड़ा प्रोटेक्टिव माहौल था, पेरेंटस बहुत ही स्ट्रिक्ट थे, साथ ही तीन बड़ी बहने भी थी। घर का माहौल ऐसा था कि उसने मुझे कभी गुमराह नहीं होने दिया। ऐसा कहना था जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मवाना रोड पर सोमवार को पहुंचे बॉलीवुड स्टार करण कुंद्रा का। करीब तीन दर्जन सीरियल्स और आठ फिल्मों में काम चुके करण ने स्टूडेंट के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनकी रीयल लाइफ में सबसे अहम किरदार उनकी मां का है। आज भी उनकी मां उन्हें फोन करती है और पूछती हैं कि खाना खाया या नहीं।

कर चुके है कई सीरियल

बॉलीवुड स्टार करण कुंद्रा का जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वाइस प्रेसिडेंट संगीता अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव विशाल अग्रवाल ने स्वागत किया। इस दौरान जेपी रोडीज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें जेपी ग्रुप के सभी संकायों के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने आठ पड़ाव पार किए, जिसमें ट्रायल बैलेंस, अप एंड डाउन क्राउल, स्विंग ब्रिज, स्पाइडर नेट क्रॉसिंग, कमांडो नेट क्लाइम्बिंग, मार्बल बकेट फिलिंग आदि। प्रोग्राम का आयोजन इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से कराया गया था, जिसके अध्यक्ष इफराइम हैं। करण कुंद्रा ने बताया कि उन्हे पहली बार ऐसी स्पो‌र्ट्स एवं फिटनेस से भरी एक्टिविटी देखने को मिली है।

ये रहे मौजूद

प्रोग्राम को सफल बनाने पर अर्पित चौधरी, कीर्ति महाजन, एकता चढ्डा, शैलेंद्र चैहान, करण शर्मा, गौरव शर्मा, श्रीश गौड़ एवं विक्रांत राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Posted By: Inextlive