पीएल शर्मा स्मारक भवन में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन

वीर रस के कवियों ने ओजपूर्ण कविताएं सुनाकर बांधा समां

Meerut। राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पावन स्मृति पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन पीएल शर्मा स्मारक भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अजय गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि सांसद डॉ। सत्यपाल सिंह रहे। स्वागताध्यक्ष बिजेंद्र सिंह अग्रवाल रहे। इस मौके पर विख्यात कवि शशिकांत यादव ने अपने ओजस्वी काव्य पाठ से श्रोताओं को उत्साहित किया। वहीं जयपुर से आए कवि अशोक चारण ने देशभक्ति के भाव से कविताएं सुनाकर भाव-विभोर कर दिया।

गूंजती रहीं तालियां

लखनऊ के प्रखर हस्ताक्षर कवि प्रख्यात मिश्रा ने देशप्रेम से परिपूर्ण कविता सुनाई। नीता ने नेताजी सुभाष के जीवन आदर्शो पर आधारित गीत से समारोह को सार्थकता प्रदान की। डॉ। हरिओम पंवार ने अपने ऊर्जापूर्ण काव्य पाठ से समारोह को अविस्मरणीय बना दिया था। इस दौरान श्रोताओं की तालियां गूंजती रहीं। समारोह को सफल बनाने में महेंद्र गुप्ता, अभय गुप्ता, संदीप अग्रवाल, डॉ। सुशील कुमार, अजय रस्तोगी, ब्रजमोहन माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive