सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में सांस्कृतिक गौरव संस्थान के तहत गीता ज्ञान महोत्सव का आयोजन

महोत्सव का आरम्भ आनन्द प्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया

Meerut । सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में सांस्कृतिक गौरव संस्थान के तहत गीता ज्ञान महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग शहरों से आए गीता प्रचारकों ने भाग लिया। मौके पर गीता ज्ञान महोत्सव की अध्यक्षता विख्यात समाज सेवी अजय गुप्ता और संचालन हिन्दू स्वाभिमान की राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवशक्ति धाम डासना की महंत यति मां चेतनानन्द सरस्वती ने किया। महोत्सव का आरम्भ आनन्द प्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया और उसके बाद सत्यकाम इंटरनेशनल की कक्षा 9 की छात्रा नलिनी सिंह ने गीता के कुछ महत्वपूर्ण श्लोकों का पाठ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कपिल त्यागी और मुख्य समन्वयक अमर शर्मा रहे। इस कार्यक्रम में राजेश निगम,अमर शर्मा, सचिन मित्तल,सुनील चढ्डा, आशीष नारायण त्यागी, शम्भू पहलवान, सागर पोसवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive