स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के तहत देशभर में हो रहे कार्यक्रम

Meerut। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। जिसको लेकर देशभर में 'आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार' नाम से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शांति कुंज परिवार देश में पचास लाख घरों में कुंभ पर्व का गंगाजल भी पहुंचाएगा। इसी कड़ी में कंकरखेड़ा के रोहटा रोड पर गायत्री चेतना केंद्र में शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें काफी संख्या में अनुयायी शामिल हुए।

की जा रही व्यवस्था

हरिद्वार में शांतिकुंज से आई टोली का नेतृत्व करने वाले नमो नारायण पांडे ने बताया कि वर्ष-2021 में शांतिकुंज की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इसी समय हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन भी हो रहा है। भारतीय संस्कृति में महाकुंभ पर्व का विशेष महत्व है। घर-घर में गंगा जल की स्थापना करना सिखाया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से पचास लाख घरों में गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था देशभर में की जा रही है। कई टोलियां तो गंगाजल लेकर प्रवास कर रही हैं। वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर कैसे गंगाजल अपने घरों में स्थापित करना है, इसका प्रशिक्षण दे रही हैं। इसका उद्देश्य है कि कैसे लोगों को संगठित कर धर्म तंत्र के माध्यम से परिवार, समाज और राष्ट्र का समग्र निर्माण व विकास किया जा सकता है। इस दौरान ओमकार सहारन, जितेंद्र, जय राम सेंगर, राजकुमार चौहान, अजब सिंह, उषा गिरी, विनोद कौशिक, जगत सिंह, रणवीर, अशोक कुमार व ललित शर्मा आदि थे।

Posted By: Inextlive