सीसीएसयू और उससे संबद्धित कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को अवकाश के चलते कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो सके। ऐसे में मंगलवार तक यूजी में ओपन मेरिट से 1745 ही एडमिशन हो पाए हैं। अब आज का ही दिन स्टूडेंट्स के पास यूजी में एडमिशन के लिए शेष है। इसके बाद दूसरी ओपन मेरिट निकाली जाएगी।

मेरठ (ब्यूरो)। वहीं, पीजी के रजिस्टे्रशन के लिए भी स्टूडेंट्स के पास सिर्फ आज का ही मौका है। मंगलवार की शाम तक हुए पीजी के रजिस्टे्रशन में एमए के विभिन्न सब्जेक्ट के ही लिए रजिस्टे्रशन सबसे अधिक हुए है। एमकॉम और एमएससी में भी अधिक रजिस्टे्रशन हुए। हालांकि, इस बार प्रोफेशनल कोर्स में खास क्रेज देखने को नही मिला है। मेरठ व सहारनपुर मंडल में नौ जिलों में यूजी लेवल पर ओपन मेरिट से अभी तक टोटल 1745 ही एडमिशन कंफर्म हो पाए है। कॉलेजों में इस वक्त पहली ओपन मेरिट से प्रवेश हो रहे हैं। इसके तहत आज एडमिशन लेने का आखिरी मौका है। आज कॉलेजों में जाकर स्टूडेंट्स अपने एडमिशन कंफर्म करा सकते हैं। इसके बाद दूसरी मेरिट निकालने की यूनिवर्सिटी की तैयारी होगी।

एमए में है अधिक रजिस्टे्रशन
वहीं, बात करें तो पीजी के लिए रजिस्टे्रशन की, स्टूडेंट्स ने सबसे अधिक एमए के विभिन्न सब्जेक्ट में ही रजिस्टे्रशन कराए हैं जो 5 हजार 944 है। वहीं एमकॉम में 1898 और एमएससी में 3हजार 441 रजिस्टे्रशन हो पाए हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल कोर्स में देखे तो कम ही रजिस्टे्रशन हो पाए है, उनमें स्टूडेंट्स कम रुचि ले रहे हैं।


कोर्स रजिस्टे्रशन
एमए 5,944
एमए कैम्पस 405
एमए ज्योग्राफी 68
एमए योगा 88
एमबीए हॉस्पिटेलिटी 55
एमसीए 1
एमकॉम 1898
एमपीए 14
एमएससी बायो 66
एमएससी होमसाइंस 52
एमएससी 3441
एसएससी एग्री। 80

Posted By: Inextlive