आगामी चार जनवरी तक भरें जाएंगे परीक्षा फार्म

Meerut। कोविड-19 महामारी को देखते हुए सीसीएसयू ने सम सेमेस्टर में बैक आए छात्रों को भी बैक परीक्षा में बठने की अनुमति दी है। इसके लिए बुधवार यानी 30 दिसंबर से बैक परीक्षा के फार्म भरने शुरू हो गए हैं। सम सेमेस्टर में जिन छात्रों की बैक आई है, वह चार जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क और फार्म भर सकते हैं। पांच जनवरी तक फार्म भरकर कॉलेज में जमा किए जाएंगे। फिर कॉलेज छह जनवरी तक विवि में फार्म जमा कर सकेंगे। इसमें अगर कोई छात्र दो या दो से अधिक सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरते हैं, उनके परीक्षा फार्म निरस्त कर दिए जाएंगे। इसलिए एक छात्र को एक ही परीक्षा फार्म भरने की अनुमति है।

इन कोर्स में भरें जाएंगे फार्म

बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, बीजेएमसी, बीवाक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होमसाइंस, बीएससी होमसाइंस क्लीनिकल न्यूट्रीशियन, बीपीइएस, एमजेएमसी, एमआइबी, एमबीइ, एमएससी बायो टेक्नोलाजी, एमएससी बायो केमिस्ट्री, एमएससी होम साइंस, एमएससी बायो इनफार्मेटिक्स, एमसीएस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम साइंस होम मैनेजमेंट, एमएससी ह़यूमन डेवलपमेंट, एमएफए, एमटेक, बीटेक, एमबीए सीएस, सिविल, एमपीइएस, एमलिब साइंस में अभ्यर्थी फार्म भर सकते हैं। इन सभी कोर्स में सम सेमेस्टर दूसरे, चतुर्थ, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर के फार्म भरे जा रहे हैं।

यूजी में आज प्रवेश का लास्ट मौका

अब परास्नातक प्रथम वर्ष, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में ओपन मेरिट से प्रवेश होंगे। इसके लिए 31 दिसंबर तक पंजीयन कराकर कॉलेजों में छात्र-छात्राएं ऑफर लेटर जमा करा सकते हैं। वहीं, स्नातक प्रथम वर्ष सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 31 दिसंबर तक प्रवेश लिए जाएंगे। जिस छात्र को स्नातक में प्रवेश लेना है वह गुरुवार तक प्रवेश ले सकते हैं।

पीजी में सीट खाली

सीसीएसयू की ओर से पीजी प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट जारी हुई है। जिससे अभ्यर्थी अपनी लॉग इन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड कर कॉलेज में जमा कराएंगे। कॉलेज पीजी कक्षा में प्रवेश के लिए मेरिट बनाकर एक जनवरी से चार जनवरी तक प्रवेश करा सकेंगे। विवि और कॉलेजों में पीजी में काफी सीटें अभी रिक्त पड़ी हैं। यूजी सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी सीट रिक्त हैं। 31 दिसंबर तक यूजी में प्रवेश की तिथि तय की गई है, बावजूद इस तिथि पर प्रवेश संभव नहीं है। यूजी में काफी सीटें रिक्त हैं।

मेरठ कॉलेज में दो आएगी मेरिट

मेरठ कालेज में एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर की रात नौ बजे तक ओपन मेरिट के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने के बाद उन्हें कॉलेज की वेबसाइट से ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा। जिसे वह कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। कॉलेज की ओर से दो जनवरी को मेरिट जारी की जाएगी। जिससे वह तीन और चार जनवरी को प्रवेश करा सकेंगे।

Posted By: Inextlive