रालोद छात्र सभा ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला किया शांत

Meerut। रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत रालोद नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जमकर हंगामा किया। हाथों में लोकदल के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता और छात्रों ने बेगमपुल की ओर रुख करना शुरू कर दिया। सूचना पर एलआईयू और लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाकर पूरे मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि छात्र सरकार का पुतला लेकर आए थे, जिसको पुलिस ने नहीं फूंकने दिया।

ये है मामला

रविवार को हाथरस में एंट्री के दौरान रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत रालोद नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया। जिसके बाद प्रदेश के रालोद कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया था। रविवार शाम होते ही रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ता बीएनएम हॉस्टल मेरठ कॉलेज में एकत्र हुए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ता और छात्र बेगमपुल की ओर कूच करने की तैयारी करने लगे। योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही छात्र रालोद के झंडे लेकर निकले तो लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराने की कोशिश की। मगर छात्र नहीं मानं और इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोंक-झोक भी हुई। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने छात्रों को फिर समझाया, जिसके बाद जाकर कार्यकर्ता और छात्र शांत हुए। हालांकि इस दौरान सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने पुतला फूंकने नहीं दिया। रालोद छात्र सभा के प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी ने कमिश्नरी को छावनी में तब्दील कर दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुर रहमान सिद्दकी खुद मोर्चा संभाले हुए थे।

Posted By: Inextlive