मेरठ। देश की 34 यूनिवर्सिटीज में अब नए सत्र में ऑनलाइन व ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करवाई जाएगी। इसको लेकर अब यूजीसी ने इन 34 यूनिवर्सिटीज को परमिशन दे दी है। दरअसल यूजीसी ने कोविड 19 के चलते इन सभी यूनिवर्सिटी की डिमांड पर ही इनको परमिशन दी है। केंद्र सरकार ने पिछले साल ही एजुकेशन के लिए जारी के बजट में देश में पहली बार ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई की मंजूरी और बजट का प्रावधान किया था। यूजीसी के सचिव ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। यूजीसी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम व यूजीसी ऑनलाइन कोर्स व प्रोग्राम रेगुलेशन के तहत सभी यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई कराई जा सकेगी। इसके लिए सभी यूनिवर्सिटीज से भी अधिकतर ने डिमांड की थी कि ऑनलाइन लर्निंग की उनको परमिशन दी जाए। ऐसे में अब यूजीसी ने इनको परमिशन दे दी है।


मेरठ, (ब्यूरो)। यूजीसी ने देश की 34 यूनिवर्सिटीज में जामिया इस्लामिया, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल, श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी, सीसीएसयू एवं मेरठ की एक अन्य यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी है। इन सभी यूनिवर्सिटीज में रेगुलर के अलावा ऑनलाइन कोर्स भी चलाए जा सकेंगे। यहां ऑनलाइन कोर्स होंगे जो दूर बैठे स्टूडेंट आराम से कर पाएंगे। इसलिए नए सत्र से ही कोर्स शुरु करने की तैयारी है। इन नए कोर्स को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा, इसके लिए अधिकतर जॉब करने वालों को प्राथमिकता दी जाएंगी। इसके साथ ही इन कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बीच बीच में बाहरी प्रोफेशनल एक्सपर्ट द्वारा टे्रनिंग भी दी जाएगी। इसके साथ ही इन स्टूडेेंट्स को विभिन्न कंपनीज के माध्यम से स्पेशल प्लेसमेंट भी दिए जाएंगे।

इसी सेशन से शुरू
एमबीए हॉस्पिटल एडिमिनस्टे्रशन, बीबीए, बीसीए, बीए टूरिज्म, शामिल है। इसके अलावा सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रोग्राम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन संस्कृत, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म, पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एकाउंट, बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंटेलीजेंस जैसे कोर्स को लर्निंग डिस्टेंस से ऑनलाइन पढ़ाया जा सकेंगे। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि अभी इसी सेशन से बस कोर्स शुरू होने हैं, उसके बारे में बोर्ड ऑफ स्टडी में बात होगी। कोर्स फाइनल करके जल्द ही शुरूआत की जाएगी।

Posted By: Inextlive