राजस्व वसूली के लिए फील्ड में जाएं अधिकारी

यूपी पॉवर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने दी अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Meerut। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार ने लाइन लॉस कम करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहाकि लाइन लॉस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

एक महीने का समय

चेयरमैन आलोक कुमार ने एक माह का समय दिया है उन्होंने कहा कि एक माह बाद लाइन लॉस पर समीक्षा होगी। इसके बाद जिस भी क्षेत्र में लाइन लॉस कम नहीं होगा, वहां कार्रवाई की जाएगी।

फील्ड में जाएं अधिकारी

चेयरमैन आलोक कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी फील्ड में जाएं। राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। जो बिल जमा नहीं कर रहा है, उनके उनके कनेक्शन काट उनके खिलाफ एफआईआर दजर्1 की जाए।

समस्याओं का करें निदान

1912 पर आने वाली शिकायत के तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। निर्देश है कि1912 की शिकायतों को गंभीरता से लें।

बिजली चोरों की धरपकड़ की जा रही है। लाइन लॉस कम करने के निर्देश दिए गए हैं। रोजाना रिपोर्ट देने के भी निर्देश हैं।

भागवत यादव, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive