87732 कुल यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी होंगे शामिल, 24 अप्रैल से होंगे बोर्ड एग्जाम

Meerut। यूपी बोर्ड सेंटर्स को लेकर आई 124 आपत्तियों का निस्तारण कर भेजे गए 116 सेंटर्स की सूची परिषद की ओर से फाइनल कर दी गई है। अब जिले में इन सभी सेंटर्स पर यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। पूर्व में परिषद की ओर से 117 सेंटर्स की सूची जारी की गई थी।

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

परिषद की ओर से जारी निर्देशों के तहत इस बार सभी सेंटर्स पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन किया जाएगा। इसके तहत सभी सेंटर्स पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए प्रापर डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। इसके अलावा सेंटर्स पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के सभी नियमों का पालन होगा।

बनेगा कंट्रोल रूम

सेंटर्स की मॉनिटिरिंग के लिए इस बार भी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सीसीटीवी के सभी लिंक यहां से जोड़े जाएंगे। इसके लिए गर्वमेंट इंटर कॉलेज में सेंटर बनाया जाएगा। वहीं सचल दस्ते भी यहां से लगातार संपर्क स्थापित करेंगे। इसके अलावा इस बार ग‌र्ल्स सेंटर पर महिला निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी1

फैक्ट फाइल

24 अप्रैल 2021 से यूपी बोर्ड की मेन बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।

17 दिन तक कुल परीक्षाएं चलेंगी।

87746 कुल स्टूडेंट्स इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे।

10वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 45153

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 44748

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 405

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 26589

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 18568

12वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 42593

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 40750

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 1843

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 25473

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 17120

बोर्ड की परीक्षाओं के लिए फाइनल एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी हो गई है। अब इन्हीं पर ही परीक्षाओं का आयोजन होगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ

Posted By: Inextlive