- तीरगरान व सदर दुर्गाबाड़ी से निकली भव्य शोभायात्रा

- शारदा रोड के श्रीमहावीर जी भवन में अभिषेक के बाद वापस तीरगरान लौटी रथयात्रा

Meerut : करुणा, दया और प्रेम के सागर भगवान महावीर की जयंती पर प्रेमरस की अविरल धारा बही। जैन समाज की ओर भगवान श्रीजी की भक्तिभावना से उपासना हुई। तीरगरान, सदर दुर्गाबाड़ी से निकली भगवान की रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। पुष्पवर्षा व आरती से श्रीजी का गुणगान हुआ। भगवान महावीर के अहिंसा संदेश का जैनाचार्यो ने वाचन व प्रसार किया।

तीरगरान से निकली रथयात्रा

श्री दिगम्बर जैन मंदिर तीरगरान से विशाल रथयात्रा निकाली गई। हाथी वाले स्वर्ण रथ पर सारथी का सौभाग्य जैन कुमार जैन, श्रीजी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य गौरव जैन, कुबेर का सौभाग्य अनिल जैन को मिला। घोड़े वाले स्वर्ण रथ पर गौरव जैन छीपीवाड़ा, श्रीजी को लेकर बैठने का अशोक जैन, कुबेर का कृष्ण कुमार जैन को सौभाग्य मिला। रथयात्रा तीरगरान मंदिर से शुरू होकर बजाज बजार, शहर सर्राफा, अनाज मंडी, शहर कबाड़ी बाजार से होती हुई शारदा रोड स्थित श्री महावीर जयंती भवन पहुंची।

पुष्पवर्षा और आरती से स्वागत

अखिल युवा फेडरेशन के सदस्यों ने डांडिया नृत्य व जैन समाज के धार्मिक भजनों से वातावरण धर्ममय किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा व आरती से श्रीजी का स्वागत हुआ। महावीर जयंती भवन पर श्रीजी की आरती व अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद रथयात्रा वापस तीरगरान मंदिर पहुंची जहां श्रीजी का अभिषेक व पूजा करके वेदी में विराजमान किया गया।

शुक्रवार को होगा शिलान्यास

प्रेमचंद जैन, किशन जैन, सुरेश जैन रितुराज, सुरेंद्र कुमार जैन, मूलवर्धन जैन, हंसकुमार, अनिल, विनोद, विजय, प्रमोद, रविंद्र, प्रवीण, प्रेमचंद, संजय, अजय, रितेश आदि का सहयोग रहा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि श्री क्008 पा‌र्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर ईश्वरपुरी के नवनिर्मित भवन के फ्8 फुट ऊंचे शिखर का शिलान्यास शुक्रवार को सुबह 8.फ्0 बजे होगा।

शोभायात्रा निकाली

सदर दुर्गाबाड़ी स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई। सौधर्म इंद्र की जिनेंद्र जैन, भगवान महावीर की प्रतिमा लेकर रथ में विराजमान हुए राजीव जैन व नरेश जैन सारथी बने। बैंड बाजे से मधुर भक्ति तान छिड़ी तो वहीं श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाकर भक्ति गीतों की तान छिड़ी तो सभी मुग्ध हो गए। सदर के मुख्य बाजारों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। अरिहंत प्रकाशन के योगेश चंद जैन की ओर से प्रसाद वितरण हुआ। रंजीत जैन, दिनेश जैन, प्रवीन जैन, विजय जैन, अनिल जैन, विनेश जैन, राकेश जैन का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive