10 जून से 15 दिन तक रहेगा रूट डायवर्जन

मलियाना रेलवे आरओबी के क्षतिग्रस्त फुटपाथ की मरम्मत समेत होगा बीयरिंग का सफाई कार्य

Meerut। फुटबॉल चौराहे से दिल्ली रोड बाईपास मार्ग पर मलियाना रेलवे आरओबी के क्षतिग्रस्त फुटपाथ की मरम्मत और बीयरिंग की सफाई होनी है। इसके तहत मलियाना फ्लाई ओवर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद होगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीपी नगर थाने के पास ट्रांसपोर्ट नगर मेन गेट और मलियाना फ्लाई ओवर के पास पुलिस चौकी व मलियाना पुल के दोनों ओर से 10 जून की शाम छह बजे से 15 दिनों तक रूट डायवर्जन होगा।

ये रहेगा डायवर्जन प्लान

बागपत व बड़ौत की ओर से भैंसाली रोडवेज अड्डे पर आने वाली बसें रोहटा फ्लाई ओवर, सिटी रेलवे स्टेशन फ्लाई ओवर, रेलवे रोड चौराहे से होते हुए रोडवेज भैंसाली बस अड्डे पहुंचेगी। बागपत व बड़ौत से आने वाले वाहन भी उसी रास्ते से आएंगे

दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहन जिन्हें ट्रांसपोर्ट नगर जाना है, वह दिल्ली रोड स्थित दुर्गा धर्म कांटे के सामने बने ट्रांसपोर्ट नगर गेट में प्रवेश करके जाएंगे।

हापुड़ से आने वाले वाहन जिन्हें बागपत-बड़ौत जाना है, वह कस्बा खरखौदा होते हुए बागपत फ्लाई ओवर व रोहटा फ्लाई ओवर के नीचे से अपने स्थान को आ-जा सकेंगे।

गढ़ से आने वाले चौपहिया और भारी वाहन जिन्हें बागपत-बड़ौत जाना है, वह तेजगढ़ी चौराहा, जेलचुंगी चौराहा, कमिश्नर आवास चौराहा, जीरो माइल, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर, एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाई ओवर व रोहटा फ्लाई ओवर के नीचे से अपने स्थान को आ-जा सकेंगे।

मवाना की ओर से आने वाले चोपहिया व भारी वाहन जिन्हें बागपत जाना है, वह कमिश्नरी आवास चौराहा, जीरोमाइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाई ओवर, एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाई ओवर के नीचे से अपने स्थान को आ जा सकेंगे।

Posted By: Inextlive