लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की रखी हिन्दू जागरण मंच ने मांग

अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर वापस लौटे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता

Meerut। लव जिहाद के मामलों में पुलिस की लापरवाही को लेकर हिन्दू जागरण मंच में रोष है। सोमवार को कमिश्नरी पार्क पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लव-जिहाद का पुतला फुंका। उनका कहना था कि एक लड़की पिछले चार महीनों से लव-जिहाद में फंसकर लापता है, उसके परिजन लगातार थानें के चक्कर लगाते हुए थक गए है लेकिन आज तक भी लड़की का कोई सुराग नही लग सका है। इसी तरह पिछले कुछ महीनों में लव जिहाद से जुड़े मामले आ चुके है। अब इन मामलों पर अंकुश लगना चाहिए। मंच ने लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग रखी। कमिश्नरी में पुतला दहन करने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर हंगामा किया। सीएम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान कलेक्ट्रेट के अन्दर घुसने को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोक भी हुई हालांकि बाद में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने की बात देकर अधिकारियों ने अन्दर जाने दिया।

कानून बनाने की मांग

लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने हंगामा किया। मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि लगातार किशोरी और युवतियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करी कि लव-जिहाद को लेकर जल्द से जल्द कानून बनना चाहिए। अभी तक लव-जिहाद के मामले मेरठ में हो चुके है उनकी फाईल बनकर लखनऊ में तलब होनी चाहिए और सभी मामलों पर प्रगति रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए। इसी तरह से जो मामलें अभी तक पेंडिंग है उन मामलों पर भी जल्द ही इंसाफ मिलना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने इस मांग पत्र को लखनऊ भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता वापस लौटे।

Posted By: Inextlive