कमिश्नर आज करेंगी लोकार्पण, अवैध निर्माण का अब एप पर होगा चालान

ऑनलाइन मेंटीनेंस चार्ज जमा होगा, एमडीए की वेबसाइट का होगा इन्हैंसमेंट

Meerut : एमडीए की सेवाएं ऑनलाइन होने जा रही है। पुरानी वेबसाइट का इन्हैंसमेंट किया जाएगा। वहीं विभिन्न सेवाओं का अब घर बैठे लाभ ले सकेंगे। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम शुक्रवार (आज) ऑनलाइन सेवाओं का प्राधिकरण सभागार से लोकार्पण करेगा। प्राधिकरण सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने बताया कि अब एमडीए की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

यह सुविधाएं होंगी ऑनलाइन

-प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से लेकर किश्त जमा करना।

-लॉगिन आईडी क्रिएट कर एकाउंट का ऑनलाइन स्टेट्स देख सकेंगे।

-खरीदार घर बैठे प्राधिकरण की सभी सुविधाओं की जानकारी ले सकेगा।

-ऑनलाइन मेंटीनेंस चार्ज जमा कर सकेगा।

-विभिन्न भुगतान की जमा रसीद भी जेनरेट कर सकेगा।

-किसी भी कॉलोनी या ग्रुप हाउसिंग का ऑनलाइन लेआउट देख सकेगा।

-प्राधिकरण के सभी ऑनगोइंग प्रोजेक्ट, मास्टर प्लान आदि जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

एप से होगा चालान

इन्फोर्समेंट केसेज मैनेजमेंट सिस्टम (ईसीएमएस) के तहत आप अवैध निर्माण का एप से चालान होगा। कार्रवाई का ब्योरा भी ऑनलाइन होगा।

कमिश्नर करेंगी लोकार्पण

सचिव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे एमडीए सभागार में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ऑनलाइन सेवाओं का लोकार्पण करेंगी।

Posted By: Inextlive