पुलिस द्वारा जान-पहचान के लोगों को सिलेंडर दिलवाने पर भड़की भीड़

आक्सीजन सिलेंडर को लेकर रात में माहेश्वरी प्लांट पर जमा थी भारी भीड़

Meerut। आक्सीजन की मारामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आफिस में बैठकर अफसर दावा कर रहे हैं कि अस्पतालों में मरीजों से सिलेंडर नहीं मांगा जा रहा हैं, जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीज को सिलेंडर देने और घर पर जमा करने की होड़ लगी हुई है। रविवार रात पूठा के माहेश्वरी आक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर लेने को लेकर मारपीट हो गई। भीड़ ने एक दूसरे का सिलेंडर भी छीन लिया। पुलिस मौके पर पहुंची। डंडा फटकारने के बाद भीड़ को काबू किया गया। घटनाक्रम की वीडियो भी वायरल हो गई।

भड़क गई भीड़

पूठा के माहेश्वरी आक्सीजन प्लांट पर रात करीब आठ बजे सिलेंडर लेने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी। कई -कई घंटे से लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने भीड़ को नजरअंदाज कर कुछ लोगों को आगे से सिलेंडर दिला दिए, जिसके बाद भीड़ में भड़क गई। लाइन में लगे लोगों में मारपीट शुरू हो गई। लोग एक दूसरे का सिलेंडर छीनने लगे। करीब आधा घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। उसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को काबू में किया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी अपनी जान पहचान वालों को लाइन तोड़कर सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं। इंस्पेक्टर नजीर अली ने बताया कि पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए थे। एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ को शांत कर लाइन में लगा दिया है। जल्द ही आक्सीजन मुहैया कराई जा रही है।

Posted By: Inextlive