मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

शहर के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव, आवागमन हुआ प्रभावित

Meerut। बीते करीब 15 घंटों से कभी तेज तो कभी धीमी हो रही बारिश से शहर जलमग्न हो गया, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश सोमवार देर शाम तक जारी रही।

जलमग्न हुआ शहर

रविवार से शुरू हुई बारिश ने जहां शहरवासियों को एक बार फिर से मानसून का अहसास दिलाया वहीं बारिश के कारण कई इलाकों पूरी तरह जलमग्न हो गए। शहर के प्रमुख घंटाघर इलाके में पानी भर गया तो वहीं नगर निगम की बिल्डिंग जलमग्न हो गई। यहां दिनभर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। भूमिया पुल, शारदा रोड, रेलवे रोड, दिल्ली रोड, बागपत रोड, गढ़ रोड़, हापुड़ अड्डा क्रॉसिंग, सूरजकुंड, सदर, कैंट एरिया, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में बारिश के कारण जलभराव हुआ। हालांकि दिन में कुछ देर के लिए बारिश थमी लेकिन जलभराव के कारण लोग घरों में ही कैद रहे।

24.4 मिली हुई बारिश

सीसीएसयू के मौसम वैज्ञानिक रवि कुमार के अनुसार अगले 48 घंटे भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। सोमवार को मौसम विभाग में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम आ‌र्द्रता 98 प्रतिशत व न्यूनतम आ‌र्द्रता 89 प्रतिशत रही। साथ ही सोमवार को रेन फॉल 24.4 मिलीमीटर रिकार्ड किया गया है।

Posted By: Inextlive