कोरोना के बाद बाजारों में रौनक लौट रही है। इस दीपावली पर शहर के बाजार फिर वही रंग में दिखेंगे। बाजारों में दीवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि नगर निगम की ओर से भैंसाली मैदान में आयोजित होने वाला दीपावली मेला इस बार खास होगा।

मेरठ, (ब्यूरो)। 28 अक्टूबर यानि कल से भैंसाली मैदान में दीपावली मेले लगेगा। यह 3 नवंबर तक चलेगा। इसमें आकर्षण के लिए नृत्य, संगीत, कठपुतली आदि कलाओं समेत फूड, क्लॉथ, टॉय स्टॉल दिखेंगे। 28 अक्टूबर को ब्रज संस्कृति के प्रमुख मयूरी नृत्य की बांसुरी की धुन के साथ मेले का शुभारंभ होगा। इसमें राधा कृष्ण की वेशभूषा में कलाकर मोर पंख लगाकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। मेले में रोजाना शाम चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनकी शुरूआत शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक होगी।

बॉलीवुड नाइट से रौनक
वहीं बॉलीवुड नाइट में डॉली शर्मा और मनोज वर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा। इसमें प्रसिद्ध कवि हरिओम पवार, अनामिका अम्बर और सौरभ सुमन काव्यपाठ करेंगे। साथ ही मेले में रोबोटिक डायनासोर के साथ किंगकांग पार्क भी होगा। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊंट की सवारी, भूत बंगला में, हंसी का फव्वारा, वाटर बोटिंग आदि भी मेले के आकर्षण होंगे।

इस प्रकार होगा आयोजन
28 अक्टूबर- उद्घाटन कार्यक्रम
29 अक्टूबर- जादूगर वी। सम्राट का शो और कठपुतली का नृत्य
30 अक्टूबर- राजस्थानी लोकनृत्य और गायन
31 अक्टूबर- डांडिया-गरबा नाइट और लोक नृत्य
1 नवंबर- कवि सम्मेलन
2 नवंबर- रोटरी क्लब द्वारा बृज के दीवाने कार्यक्रम
3 नवंबर- बॉलीवुड नाइट

डीएम ने देखी व्यवस्थाएं
डीएम के बालाजी और नगरायुक्त मनीष बंसल ने मंगलवार को भैसाली मैदान स्थित मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेज, पार्किग व्यवस्था, लाइट, झूला स्थल आदि को देखा। स्टॉल को कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पथ विक्रेताओं, स्वयं सहायता समूहों आदि को अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि के तहत रजिस्टर्ड और निगम के रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर को स्टॉल लगाने की सुविधा मिलेगी।
दुरुस्त रहें व्यवस्थाएं
डीएम के बालाजी ने मेले में एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह और इंद्र विजय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाद में फायर ब्रिगेड के सीएफओ सन्तोष कुमार राय और फायर आफिसर शांतनु कुमार यादव ने भी पंडाल का जायजा लिया।
दीपावली पर वायु प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए एनसीआर में पटाखा बिक्री पर रोक रहेगी। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम को आदेश जारी किया है। इसके तहत नगर निगम को भी पटाखों का प्रयोग ना करने के लिए जागरुकता फैलानी होगी।
कम हो पॉल्यूशन
गौरतलब है कि एनसीआर में पॉल्युशन को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को पत्र जारी किया है। इसके तहत एनसीआर और निकटवर्ती क्षेत्रों में पटाखों बिक्री पर रोक लगाई है। इस प्रतिबंध के तहत प्रशासन समेत सभी प्रमुख विभागों को पटाखा बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
निगम ने की अपील
नगर निगम ने मंगलवार को शहरवासियों से पटाखे का प्रयोग न करने की अपील की। इसके लिए जागरुकता कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों, बाजारों आदि में जानकारी दी। एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की हानिकारक प्रयोग और इनकी बिक्री नियमानुसार करने के लिए निरंतर निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में मेरठ नगर निगम अपील करता है कि पटाखों का बिल्कुल भी उपयोग न करें और अपने आस-पड़ोस के लोगों को पटाखों के प्रयोग से होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक करें।
- इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त

Posted By: Inextlive