एमडी ने घर घर जाकर लिया उपभोक्ताओं का फीडबैक

नॉक द डोर मुहिम के तहत शास्त्रीनगर में उपभोक्ताओं से हुए रुबरु

एमडी पावर ने किया रंगोली बिजलीघर का औचक निरीक्षण

Meerut। विद्युत व्यवस्थाओं की खामियों को सुधारने और आम उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए अब बिजली विभाग के आला अधिकारी खुद आपके घर आकर फीडबैक लेंगे। इसकी शुरुआत नॉक द डोर अभियान के तहत खुद एमडी पॉवर अरविंद मल्लपा बंगारी ने शास्त्रीनगर में लोगों का फीडबैक लेकर की। इसके तहत एमडी समेत चीफ इंजीनियर और सिटी एसई लोगों के घर पहुंचे और बिलिंग समेत विद्युत आपूर्ति का फीडबैक लिया।

नॉॅक द डोर से दूर होगी समस्याएं

शनिवार सुबह एमडी पॉवर अरविंद मल्लपा बंगारी ने शास्त्रीनगर ए ब्लॉक में जाकर नॉक द डोर अभियान के तहत उपभोक्ताओं का फीड बैक लिया। इस दौरान कल्याण दतत, अशोक कुमार, रामरति देवी, आनंद प्रकाश, पुष्पा गर्ग आदि स्थानीय लोगों से उनके विद्युत संबंधित अनुभव जाने और पॉवर कट, बिलिंग आदि पाइंट पर फीडबैक लिया। इसके बाद उपभोक्ताअेां द्वारा बताई गई समस्याओं के तुरंत निस्तारण का आला अधिकारियों को निर्देश दिया।

रंगोली बिजलीघर भी पहुंचे

इससे पहले एमडी ने रंगोली बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में एमडी ने उपभोक्ता सेवा केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान बिजलीघर पर उपस्थिति रजिस्टर समेत शिकायत रजिस्टर आदि चेक किए। निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर एसबी यादव, एसई सिटी एके सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive