Meerut/Noida : फ्रांस की कंपनी एल्सटोम टी एंड डी इंडिया लिमिटेड के सीईओ अपहरण कांड के मास्टर माइंड अखंड प्रताप सिंह को पुलिस ने रविवार को नोएडा में गिरफ्तार कर लिया. व्यवसाय में नुकसान और कर्ज से लदे होने के कारण अखंड ने अपने चालक के साथ सीईओ के अपहरण की साजिश रची थी. उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


किया था अपहरणगौरतलब है कि शुक्रवार को देर शाम सेक्टर-71 चौराहे के पास से कार सवार बदमाशों ने बहुराष्ट्रीय कंपनी के सीईओ रथिन बसु का अपहरण कर लिया था। नोएडा व मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ घंटे के भीतर सीईओ को मेरठ के पांडव नगर से मुक्त करा लिया था। पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था।मास्टर माइंड अरेस्ट
अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता अखंड प्रताप सिंह को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोच लिया। मूलत: टांडा, रामपुर निवासी अखंड सेक्टर-93 स्थित सिल्वर सिटी अपार्टमेंट में रहता है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त अखंड कई साल से गारमेंट कारोबार से जुड़ा है। उसने पिछले साल अगस्त में गुडग़ांव के सेक्टर-56 में प्लॉट खरीदा था। उस पर फ्लैट बना कर कारोबार करना चाहता था। व्यवसाय में नुकसान के कारण फ्लैट नहीं बना सका और उस पर एक करोड़ से अधिक का कर्ज हो गया। इसके चलते उसने अपहरण की साजिश रची।

Posted By: Inextlive