प्रिंसिपल के मुताबिक इस बारे में अभी चल रही है जांच

Meerut। सोमवार को सुबह मेरठ कॉलेज की बीकॉम की वेबसाइट हैक होने पर कॉलेज मे हड़कंप मच गया। दरअसल, सुबह से ही वेबसाइट में दिक्कत आ रहा थी। मगर जैसे ही हैक होने की जानकारी कॉलेज प्रशासन लगी तो कॉलेज प्रशासन की ओर से साइबर क्राइम के तहत इसकी रिपोर्ट की गई।

ये है मामला

दरअसल, मेरठ कॉलेज में सोमवार की सुबह कुछ स्टूडेंट्स के जरिए वेबसाइट में खराबी की जानकारी मिली। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया तो पता चला कि वेबसाइट हैक हो गई है। इसके बाद कॉलेज की ओर से साइबर क्राइम में इसकी शिकायत की गई। जानकारी के मुताबिक कॉलेज की वेबसाइट जम्मू-कश्मीर के किसी साइबर कैफे से हैक की गई है। प्रिंसिपल डॉ। युद्धवीर सिंह का कहना है कि वेबसाइट हैक हुई है या नहीं, इस बारे में अभी जांच चल रही है।

Posted By: Inextlive