- सोमवार को जारी होने वाली स्मार्ट सिटी की लिस्ट पर टिकी नजर

-अब तक 33 शहरों की लिस्ट जारी, 67 में से 23 की सूची कल

Meerut । इंतजार की घडि़यां खत्म होती नजर आ रही हैं। सोमवार को प्रकाशित होने वाली स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट में मेरठ के शामिल होने की संभावना है। हर शहरवासी टकटकी लगाए है। पहली दो सूचियों में देश के 33 शहरों को स्मार्ट सिटी की सूची स्थान मिला है जबकि 67 शहरों की सूची जारी होना बाकी है। संभवत: 23 शहरों को सूची में मेरठ को भी शामिल किया जाएगा।

मेरठ के प्रयास

-रायबरेली और मेरठ के बीच चल रही रस्साकशी के बीच मई-जून 2016 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेकैंया नायडू ने मेरठ प्रस्ताव तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की।

-टीम ने मेरठ में आकर 10 मापदंडों पर सर्वे भी किया है।

-30 जून को प्रदेश सरकार के माध्यम से नगर निगम और कंसल्टेंट टीम ने प्रस्ताव केंद्र को प्रस्तुत कर दिया था।

स्मार्ट सिटी की सुविधाएं

1-पर्याप्त जलापूर्ति

2-सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति

3-ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित सफाई

4-सक्षम शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक परिवहन

5-विशेषत: गरीबों के लिए किफायती आवास

6-सक्षम आईटी कनेक्टिविटी एवं डिजिटिलाइजेशन

7-सुशासन विशेषत: ई-गवर्नेस और नागरिक भागेदारी

8-सुस्थिर पर्यावरण

9-महिलाओं, बच्चों और वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा

10-स्वास्थ्य और शिक्षा

---

केंद्र सरकार से उम्मीद है कि स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट में मेरठ को शामिल किया जाएगा। केंद्र सरकार से ऐसे संकेत मिले हैं। मेरठ के लोगों के लिए स्मार्ट सिटी का सपना अवश्य पूरा होगा।

-हरिकांत अहलूवालिया, मेयर

--

चयनित 33 स्मार्ट शहर

भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्ची, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, सोलापुर, दावणगेरे, इंदौर, नई दिल्ली, कोयंबटूर, काकीनाडा, बेलगावी, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना, भोपाल, लखनऊ, भागलपुर, न्यू टाउन-कोलकाता, फरीदाबाद, चंडीगढ़, रायपुर, रांची, धर्मशाला, वारंगल, पणजी, अगरतला, इम्फाल, पोर्ट ब्लेयर

---

यूपी के 10 शहरों की मांगी डीपीआर

स्मार्ट सिटी की दोनों लिस्ट में यूपी से महज लखनऊ को शामिल किया जा सका है हालांकि 10 अन्य शहरों में सर्वे कराकर डीपीआर केंद्र सरकार ने पिछले दिनों मांगी थी। इन शहरों में मेरठ भी शामिल है।

Posted By: Inextlive