कोरोना के मौत के मामलों में मंडल में दूसरे नंबर पर मेरठ

कोरोना से होने वाली मौतों में आई गिरावट

6 महीने में चार प्रतिशत गिरा डेथ रेट

6 जिलों में दूसरे नंबर पर है मेरठ मंडल

2.04 प्रतिशत मृत्युदर रही मेरठ में अक्टूबर में

Meerut। कोविड-19 से जिले में होने वाली मौतों में अब गिरावट दर्ज होने लगी है। पिछले छह महीनों के आंकड़ों की बात करें तो मृत्युदर में करीब चार प्रतिशत तक की गिरावट आ गई हैं। हालांकि अभी भी मेरठ मंडल के छह जिलों में दूसरे नंबर पर है। वहीं यहां होने वाली मौतों की संख्या को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। जिसका खुलासा विभागीय रिपोर्ट में हुआ है। मंडल में अक्टूबर महीने में मेरठ में जहां मृत्युदर 2.04 प्रतिशत रही, वहीं हापुड़ में ये दर सबसे ज्यादा है। यहां 2.43 प्रतिशत मृत्युदर है।

जुलाई

ये कहते हैं आंकड़े

कुल पॉजिटिव-कुल मौतें- मृत्युदर

मई

मेरठ- 433-27-6.24 प्रतिशत

जीबी नगर- 414-6-1.45 प्रतिशत

गाजियाबाद- 305-4-1.31 प्रतिशत

बागपत- 43-1-2.33 प्रतिशत

बुलंदशहर-126-2-1.69 प्रतिशत

हापुड़-148-2-1.35 प्रतिशत

जून

मेरठ- 534-42-7.87 प्रतिशत

जीबी नगर- 1890-16-0.85 प्रतिशत

गाजियाबाद-1277- 49 -3.84 प्रतिशत

बागपत- 222-3-1.35 प्रतिशत

बुलंदशहर- 468-18-3.85 प्रतिशत

हापुड़- 491-12-2.44 प्रतिशत

मेरठ- 1169-20-1.71 प्रतिशत

जीबी नगर- 3024-21-0.69 प्रतिशत

गाजियाबाद- 3473-11-0.32 प्रतिशत

बागपत- 349-7-2.01 प्रतिशत

बुलंदशहर- 775-14-1.81 प्रतिशत

हापुड़- 612-6-0.98 प्रतिशत

अगस्त

मेरठ- 1911-30-1.57 प्रतिशत

जीबी नगर- 2730-2-0.07 प्रतिशत

गाजियाबाद- 3392-4-0.12 प्रतिशत

बागपत-288-6-2.08 प्रतिशत

बुलंदशहर- 931-12-1.29 प्रतिशत

हापुड़-494-12-2.43 प्रतिशत

सितंबर

मेरठ- 5241-108-2.06 प्रतिशत

जीबी नगर-5206-9-0.17 प्रतिशत

गाजियाबाद- 5915-8-0.14 प्रतिशत

बागपत-398-6-1.51 प्रतिशत

बुलंदशहर- 1312-14-1.07 प्रतिशत

हापुड़- 961-12-1.25 प्रतिशत

अक्टूबर -1 से 28 तक

मेरठ-3181-65-2.04 प्रतिशत

जीबी नगर- 4158-14-0.34 प्रतिशत

गाजियाबाद-3955-7-0.18 प्रतिशत

बागपत-190-1-0.53 प्रतिशत

बुलंदशहर- 800-11-1.38 प्रतिशत

हापुड़- 536-13-2.43 प्रतिशत

मौत का आंकड़ा कंट्रोल करने की रणनीति

जिले में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़ों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष नीतियां तैयार की गई हैं। इसके तहत जहां डेथ ऑडिट किया गया, वहीं मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में एडिमट होने वाले क्रिटिकल मरीजों को इलाज देने और उनकी देखभाल को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। प्राइवेट अस्पतालों में भी अलर्ट जारी किया गया है। सैंपल जांच में होने वाली देरी को लेकर भी व्यवस्था में बदलाव लाया गया।

अलर्ट जारी

सर्दी के मौसम में कोविड-19 संक्रमण के फैलने को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मंडल में होने वाली मौतों को लेकर विशेष गंभीरता बरतें जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जहां मृत्युदर को कम करने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए कहा गया है वहीं कमिश्नर की ओर से लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में मौतों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मृत्युदर में काफी कमी भी आई है। हमारी कोशिश है मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ।

Posted By: Inextlive