मिलती है मेरे रूट पर बस कभी-कभी
शहर के अंदर मुख्य रूटों पर इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन न होने से दैनिक यात्री परेशान।
मेरठ (ब्यूरो)। शहर में पॉल्यूशन का स्तर घटाने और कुछ खास रूटों पर दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया था। पांच बसों से शुरू हुआ सफर अब 30 इलेक्ट्रिक बसों तक पहुंच चुका है। मगर ऑनरोड सेवाएं दे रही 30 बसों में से अधिकतर का संचालन देहात रूटों पर हो रहा है। जिसकी वजह से शहर के मुख्य रूटों पर दैनिक यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं कुछ रूटों पर पर यात्रियों को कभी-कभार ही इलेक्ट्रिक बस मिल पाती है। मगर उनकी हालत भी कोई खास अच्छी नहीं है।
इलेक्ट्रिक बसों के नाम पर अधूरी राहत
वर्तमान में 73 सीएनजी और 30 इलेक्ट्रिक बसों का शहर से देहात के विभिन्न रूटों पर संचालन हो रहा है। 30 इलेक्ट्रिक बसों में से करीब 25 बसें वर्तमान में देहात रूटों पर या शहर के बाहरी रूटों पर संचालित की जा रही हैैं। जिनमें बिजली बंबा बाईपास, परतापुर बाईपास, मोदीपुरम, किठौर रूट आदि रूट शामिल हैैं। जबकि शहर के अंदर केवल 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। जबकि प्रमुख विवि रोड, बेगमपुल, दिल्ली रोड पर सबसे अधिक स्कूल, कालेज व कार्यालयों के कारण दैनिक यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में मात्र 5 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को अधूरी राहत मिल रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हैरिटेज स्थलों तक लोगों की पहुंच सुगम बनाने के लिए गत वर्ष जून माह में परिवहन सेवा शुरू करने का आदेश दिया गया है। इसके तहत हस्तिनापुर के जंबूदीप, परीक्षितगढ़, सरधना, गगोल के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया था। इससे मवाना, हस्तिनापुर, सरधना, गंगोल आदि रूटों से शहर में आने जाने वाले दैनिक यात्रियों को तो राहत मिल रही है। लेकिन शहर के अंदर यह राहत अधूरी है। फैक्ट्स एक नजर में
शहर में करीब सवा लाख से अधिक दैनिक यात्री
सबसे अधिक लोड मेडिकल से बेगमपुल रूट और बेगमपुल से सिटी रेलवे स्टेशन रूट पर
शहर में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जारी, 10 बसें जल्द होंगी ऑन रोड
शहर से बाईपास और देहात के लिए मात्र 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
शहर के अंदर करीब 5 इलेक्ट्रिक बसों का हो रहा संचालन
इन रूटों पर जारी बसों संचालन
लोहियानगर से मवाना, हस्तिनापुर, जंबूदीप
लोहियानगर से हापुड अड्डा, कैली गांव
लोहियानगर से सरधना
लोहियानगर से मेडिकल वाया जेलचुंगी
लोहियानगर से मोदीपुरम वाया बेगमपुल
मेडिकल से लखवाया वाया हापुड़ अड्डा
लोहियानगर से परतापुर, गंगोल, मोदीनगर वाया बिजलीबंबा
भैंसाली बस डिपो से सरधना
हापुड अड्डा से शहजहांपुर, किठौर
मोदीपुरम से वाया बाईपास मोदीनगर
जीरो माइल से सतवाई
भैंसाली से करनावल
हापुड़ अड्डे से लेकर बेगमपुल
मेडिकल से वाया विवि रोड वाया जेल चुंगी चौराहा से कमिश्नरी चौराहा
बेगमपुल से घंटाघट होते हुए रेलवे स्टेशन
बेगमपुल से कंकरखेड़ा
बेगमपुल से गंगानगर 10 बसें जल्द नए रूट्स पर आने वाली हैं। इसके लिए हम दैनिक यात्रियों के सुझावों का भी इंतजार कर रहे हैं।
विपिन सक्सेना, एआरएम