तीन अगस्त को जिले में चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान, शनिवार को 14135 को टीका

Meerut। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को रफ्तार देने के लिए तीन अगस्त को मेगा टीकाकरण कैंप का आयोजन होगा, इसमें 70 हजार लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मेगा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी क्षेत्रों में टीका लगाने की योजना बनाई गई है। 26 कोल्ड चेन प्वाइंट पर इन 70 हजार से अधिक डोज को वितरित किया गया है। उधर, शनिवार को 14135 को टीका लगाया गया।

70 हजार डोज मिली

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि शासन की ओर से जिले को तीन अगस्त के मेगा टीकाकरण कार्यक्रम के लिए वैक्सीन की 70 हजार डोज मिल गई है। यह मेगा टीकाकरण अभियान केवल एक दिन के लिए आयोजित हो रहा है। उधर, दो अगस्त यानी सोमवार को चलने वाले टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर बताया कि इस दिन 68 केंद्रों पर 15500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 56 केंद्रों पर 13 हजार डोज कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। शहर में शहीद मंगल पांडेय कॉलेज, डफरिन, सरस्वती शिशु मंदिर कंकरखेड़ा, मेडिकल कॉलेज आदि समेत 12 स्थानों पर कोवैक्सीन की 2500 डोज के साथ टीकाकरण होगा।

शनिवार को टीकाकरण का आंकड़ा

कुल टीकाकरण -14135

शहर में टीका - 6610

गांव में टीका - 7525

कोविशील्ड - 11883

कोवैक्सीन - 2252

5170 की जांच में एक संक्रमित

शनिवार को 5170 सैंपलों की जांच में एक कोरोना संक्रमित मिला। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या शुक्रवार की तुलना में घटकर 17 बची है। चार मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जबकि नौ मरीज होम आइसोलेशन पर हैं। तीन मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Posted By: Inextlive