26 तक है फार्म भरने की डेट, अब बढ़ाई जा सकती है डेट

स्टूडेंट को फॉर्म में नाम व गलतियों का सुधार करने का मिलेगा मौका

वेबसाइट पर या हेल्पलाइन पर लगातार आ रही हैं शिकायतें

2600 शिकायतें फोन के जरिए आ चुकी हैं विभाग के पास

मेल पर रजिस्ट्रार और वीसी ऑफिस पर पहुंच रहीं शिकायतें

छात्रों को सॉल्यूशन के बारे में तुरंत दिया जा रहा मेल पर जवाब

छात्रों के नाम में आ रहा है एरर, छात्रों का डाटा भी दर्शा रहा नॉट फाउंड

4000 से अधिक केस विभाग के पास आ चुके हैं ऐसे मामलों के

छात्रों की ओर से मेल के जरिए रोजाना आ रही हैं शिकायतें

केस -1

नाम में आई गलती

बीए की सुनीता के नाम में बुनिता लिखा आया है, अब उनका नाम गलत हो गया है, इंटर पास करने के बाद यूपी बोर्ड से बीए के लिए अप्लाई किया था। अब जब डाटा अपडेट करने के लिए खोला तो नाम गलत आ रहा है, उसमें महज मा‌र्क्स चढ़ाने का कॉलम ही खुल रहा है। दिक्कत आ रही है।

केस 2

नहीं खुल रहा डाटा

इंटरमीडिएट पास अरुण ने सीबीएसई में कॉमर्स से 89 प्रतिशत हासिल किए है, उसके बाद से बीकॉम के लिए अप्लाई किया, पहले अप्लाई किया था अब नम्बर चढ़ाने थे, लेकिन डाटा नॉट फाउंड आ रहा है।

Meerut। सीसीएसयू में ऐसे चार हजार से अधिक केस आ चुके हैं, जिनमें किसी न किसी कारण से फार्म नहीं भरा जा रहा है, ये समस्या सभी कोर्स में चल रही है। वेबसाइट में फार्म भरने के बाद कभी डाटा नहीं मिल रहा, तो किसी का नाम गलत है। तो किसी का फार्म तक नहीं खुल पा रहा है। अब इसको लेकर यूनिवíसटी की मेल पर व हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल आ चुकी है।

ऐसी आ रहीं दिक्कतें

नाम गलत होने की आ रही है दिक्कतें

फॉर्म नम्बर डालते ही आ रही है दिक्कत

स्टूडेंट डाटा नॉट फाउंड दर्शा रहा है।

मा‌र्क्स अपडेट करने का कॉलम नहीं आ रहा है

वेबसाइट में एरर लिखा आ रहा है।

इस तरह की समस्याएं आ रही हैं। उनका सॉल्यूशन हो रहा है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। छात्रों को पूरा मौका मिलेगा।

प्रो वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive