विद्युत विभाग के मीटर रीडर्स ने शुक्रवार को भी चीफ इंजीनियर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान मीटर रीडर्स ने कई मांगों को लेकर जुलूस भी निकाला।


मेरठ, (ब्यूरो)। नई कंपनी उनका उत्पीडऩ कर रही है और नौकरी जारी रखने के लिए 15 हजार रुपये जमा कराने के लिए दबाव बना रही है। शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद मीटर रीडर्स ऊर्जा भवन परिसर में धरने पर बैठ गए।बेनतीजा रही वार्ता मुख्य अभियंता ने कंपनी प्रतिनिधियों और प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। इस दौरान मीटर रीडरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।

Posted By: Inextlive