4 दिन में 15599 लोगों का होगा टीकाकरण, 24 यूनिट पर कुल 138 सेशन होंगे आयोजित

Meerut। कोरोना वायरस पर प्रहार करने के लिए फ‌र्स्ट फेज के वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत आज 49 सेशन में वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित होगा। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि पहले फेज के लिए कुल चार दिन वैक्सीनेशन होगा। दो हफ्तों मे इसे खत्म कर दिया जाएगा। गुरुवार के बाद अगला सेशन 29 जनवरी को होगा। इसके बाद 4 और 5 फरवरी को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित होगा। इन चार दिनों में फ‌र्स्ट फेज के लिए चिन्हित सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ को वैक्सीन दी जाएगी। बैनिफिशिरीज की लिस्ट तैयार कर सभी साइट्स पर भेज दी गई है।

24 यूनिट पर होंगे 138 सत्र

जिले में पहले चरण के वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए चार दिन में कुल 138 सेशन होंगे। इसमें 15599 कुल लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। 24 कोल्ड चेन सेंटर्स पर कुल 36 वैक्सीनेशन साइट्स तैयार की गई है। एक बूथ पर 100 लोगों का टीका लगाया जाना प्रस्तावित है। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। कोविन पोर्टल पर अपडेट लोगों का ही टीकाकरण हो सकेगा।

यहां लगेंगे सेशन

वैक्सीनेशन साइट- 28 जनवरी -29 जनवरी- 4 फरवरी- 5 फरवरी

1- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज- 5-5-5-0

2-प्राइवेट मेडिकल कॉलेज-5-3-2-0

3-पीएल शर्मा जिला अस्पताल 1-1-0-0

4-डफरिन अस्पताल 1-1-0-0

5- यूपीएचसी कैंट- 1-0-1-0

6-सीएचसी मवाना-1- 2-0-1

7-सीएचसी परीक्षित गढ-- 2-1-0-0

8-यूपीएचसी जाकिर कॉलोनी 1-0-0

9-आईआईएमटी अस्पताल -0-1-1-0

10-रजपुरा स्वास्थ्य केंद्र-2-1-1-0

11-कैंट हॉस्पिटल- 2-0-1-0

12-सरधना यूपीएससी- 1-0-1-1

13-एनसीआर मेडिकल कॉलेज में- 2-2-2-0

14-सीएचसी खरखौदा-1-1-0-0

15-एएनएमटीसी ब्रहमपुरी -1-1-0-0

16-आनंद अस्पताल-2-2-2-0

17-दौराला सीएचसी- 2-2-1-1

18-सीएचसी हस्तिनापुर- 1-1-0-1

19- सीएचसी जानी खुर्द- 2-2-2-2

20-केएमसी- 1-1-0-0

21-यूपीएचसी कंकरखेड़ा- 1-1-0-1

22-कैलाशी अस्पताल- 0-1-1-0

23-गनपति अस्पताल- 1-1-0-1

24- राधा गोविंद अस्पताल- 0-1-1-0

25- नगला बट्टू यूपीएचसी- 1-1-1-0

26- लोकप्रिय अस्पताल- 1-1-1-0

27-धनवंतरी- 1-1-0-0

28- पुलिस लाइन यूपीएचसी- 1-1-1-1

29- पुलिस अस्पताल- 2-2-0-0

30- दुआ अस्पताल- 1-1-1-0

31 गर्ग अस्पताल-

32- रोहटा सीएचसी- 1-1-2-0

33- साई अस्पताल- 1-1-0-1

34- सीएचसी सरूरपुर- 1-1-1-1

35- तहसील यूपीएचसी- 1-0-1-1

कंट्रोल रूम रहेगा एक्टिव

कोराना वैक्सीन से जुड़ी किसी भी समस्या या आपदा की स्थिति से निपटने के लिए इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम 24 घंटे तैयार रहेगा। इसके लिए सीएमओ ऑफिस में बने कंट्रोल रूम में शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि कि वैक्सीनेशन से संबंधित किसी भी समस्या, जानकारी या मदद के लिए यहां 0121-2662244 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

जिले में वैक्सीनेशन के लए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार ही एक्शन प्लान लागू किया गया है।

डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive