नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सिविल लाइन थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी नाबालिग की वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने मेें तहरीर दी।


मेरठ, (ब्यूरो)। मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर कहा कि 22 अक्टूबर को उसकी नाबालिग बेटी स्कूल से घर आ रही थी। इस दौरान किला रोड स्थित चेक पोस्ट से आगे पीर के पास गली नंबर-06 राजीव गांधी नगर, जेल चुंगी, थाना मेडिकल निवासी शैैंकी पुत्र टोनी ने बेटी को स्कूटी सिखाने के लिए बहला-फुसलाकर बैठा लिया। इस दौरान आरोपी ने उसकी वीडियो बना ली। आरोप है कि 28 अक्टूबर को जब उसकी बेटी स्कूल जा रही थी तो आरोपी ने उसे रास्ते में जबरन रोकने की कोशिश की। जब बेटी ने रुकने से मना किया तो आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी और छेड़छाड़ करने लगा। सुनाई आपबीती
इस दौरान नाबालिग किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना एसओ रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive