कैंट बोर्ड ने फिर 11 नाको पर टोल ठेका छोड़ने की शुरू की तैयारियां

कैंट विधायक ने सीईओ कैंट प्रसाद चव्हाण से की मुलाकात

Meerut । वाहनों से एंट्री फीस के नाम पर वसूले जाने वाले टोल का पिछला विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि कैंट बोर्ड ने दोबारा से सभी 11 नाको पर टोल ठेका छोड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके विरोध में गुरूवार को कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल सीईओ कैंट प्रसाद चव्हाण से मिलने पहुंचे। उनके साथ बोर्ड के सदस्य अनिल जैन, नीरज राठौर, विपिन सोढ़ी, धर्मेद्र राठौर आदि भी शामिल रहे।

ये की मांग

विधायक ने कहाकि जिन पांच नाको सरधना रोड, बाउंड्री रोड, सीएबी, तोपखाना, डबल गेट व फाजलपुर डिस्टलरी पर ठेका छोड़ा जाता रहा है सिर्फ उन्हीं पाइंटों पर ठेका छोड़ा जाना चाहिए। दिल्ली रोड, फैज ए आम, रूड़की रोड, मवाना रोड, रोहटा रोड व लाला मोहम्मदपुर टोल नाके प्रस्तावित ठेके में शामिल नहीं किए जाने चाहिए।

रक्षा मंत्रालय ने बैठाई जांच

कैंट बोर्ड के कुछ सदस्यों और अफसरों की मिलीभगत से सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने जांच शुरू करा दी है। दरअसल, यह मामला टोल के ठेकेदार से रिकवरी से जुड़ा है। शिकायत के बाद रक्षा मंत्रालय ने जांच बैठा दी है।

Posted By: Inextlive