- महिलाओं में भी टीवी पर नमो को देखने का क्रेज

- सभी कामकाज छोड़कर टीवी पर लगाई आंखें

MEERUT हर घर में था नमो नमो, हर आंखों में थी नमो की आस, टीवी स्क्रीन पर लगी थी हर नजर। वहीं महिलाओं में भी जीतने का जोश कुछ कम नहीं दिखा। रिजल्ट का इंतजार हर महिला करती नजर आ रही थी। जैसे ही जीत का ऐलान हुआ तो महिलाओं में अलग ही खुशी दिखने लगी। कहीं जश्न होने लगा तो कहीं बंटने लगे थे मोदीचूर के लड्डू।

बस टीवी का साथ

नाश्ता बनाने से लेकर खिलाने तक हर महिला की आंखें टीवी पर ही टिकी थी। किसी की आखों में जीत की चमक पहले दिख रही थी, तो किसी को उम्मीद थी जीत के बाद बदलाव की। सिटी में पूरा दिन टीवी का साथ पकड़े महिलाएं भी बस रिजल्ट के इंतजार को बेताब नजर आ रही थी। पूरा दिन टीवी के साथ चिपकी रहीं। महिलाओं आखिरकार मोदी को जिताकर ही सांस ली। शुक्रवार के दिन बस हर महिला पर नरेंद्र मोदी का मैजिक दिख रहा था।

घोषणा से पहले जश्न

टीवी स्क्रीन पर जीत के आंकड़े बनते देख तो हर कोई जश्न मना रहा था, कहीं मठाई बंटी तो कहीं महिलाओं ने थिरकते हुए जश्न का माहौल बना दिया था। जैसे जैस सीट की संख्या बढ़ने लगी महिलाओं का क्रेज भी बढ़ता दिखने लगा। जीत की घोषणा के बाद ही आतिशबाजी की गई।

Posted By: Inextlive