90 समितियां गठित, सूचनाएं स्वास्थ्य विभाग को देंगी

Meerut। नगर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में निगरानी समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक निगरानी समिति अपने-अपने वार्ड में अन्य प्रदेशों व जनपदों से आ रहे प्रवासियों एवं यात्रियों का पता लगाएगी। प्रतिदिन की सूचना स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी।

देंगे जानकारी

नगर आयुक्त मनीष बंसल ने इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। कुल 90 निगरानी समिति गठित की गई हैं। प्रत्येक समिति में वार्ड के पार्षद, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और आशा कार्यकर्ता को रखा गया है। इनका दायित्व है कि वार्ड में घर-घर जाकर कोविड-19 के बचाव व लक्षण की जानकारी देना। लोगों को शारीरिक दूरी व मास्क के प्रयोग के लिए जागरूक करना। यदि कोई व्यक्ति अन्य प्रदेश या जनपद से आया है तो उसकी सूची तैयार करना। यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण मिलता है या फिर कोई व्यक्ति संक्रिमत है तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को देना। गत वर्ष निगरानी समितियों ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में अहम भूमिका निभायी थी।

Posted By: Inextlive