नगर निगम के स्टोर में मच्छर मार दवा खत्म

फागिंग न होने के कारण बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

Meerut। मौसम बदलने के साथ मच्छरों ने डंक मारना शुरू कर दिया है, लेकिन नगर निगम की फागिंग मशीनें स्टोर से नहीं निकल रही हैं। इसके चलते शहरवासी परेशान हैं।

खत्म हो गई दवा

फागिंग में उपयोग होने वाली दवा भी निगम के स्टोर में खत्म हो गई है। दिल्ली रोड वाहन डिपो, सूरजकुंड वाहन डिपो और कंकरखेड़ा वाहन डिपो से फागिंग के लिए दवा की डिमांड की जा रही है। करीब एक सप्ताह हो गए हैं। अभी तक दवा नहीं खरीदी गई है। गर्मी के दिनों में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है। एक ओर कोरोना संक्रमण से बचाव करना है तो दूसरी ओर मच्छर परेशान कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में नगर निगम की दवा खरीदी में लेटलतीफी लोगों को बीमार कर सकती है। दवा के अभाव में फागिंग मशीनें वाहन डिपो में रखे-रखे जंग खा रही हैं।

फागिंग दवा खरीदने की नगर आयुक्त की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। बुधवार तक दवा आने की उम्मीद है। पांच ड्रम दवा मंगाई गई है। दवा आते ही फागिंग शुरू हो जाएगी।

इंद्र विजय, सहायक नगर आयुक्त व मीडिया प्रभारी नगर निगम

Posted By: Inextlive