नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ शहर में चलाया अभियान

अलग-अलग जगह व्यापारियों और दुकानदारों से 19 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला

Meerut। बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर 12 किलो पॉलिथिन जब्त की। इस दौरान कुछ दुकानदारों के विरोध के बावजूद 19 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

वसूला गया जुर्माना

प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में प्रवर्तन दल में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक और राजस्व निरीक्षक अभय यादव के साथ मिलकर सरधना रोड, अंबेडकर रोड तथा गुरु नानक बाजार कंकरखेड़ा आदि इलाकों में चार दर्जन से ज्यादा दुकानों की तलाशी लेकर 12 किलो पॉलिथिन जब्त की। गुरु नानक बाजार स्थित ओम गारमेंट्स फैमिली वियर शॉप तथा अग्रवाल स्टोर से बड़ी मात्रा में पॉलिथिन जब्त करने पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अन्य दुकानदारों तथा व्यापारियों से 9500 रुपये वसूल किए गए।

व्यापारियों को दी चेतावनी

इस दौरान सभी दुकानदारों तथा व्यापारियों को भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की चेतावनी भी प्रवर्तन दल ने दी। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, हवलदार अनिल भड़ाना, सुनील अधाना, मुनेंद्र, जितेंद्र, हरेंद्र, रूपेश, सनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive