जाहिदपुर में अतिक्रमण से मुक्त कराई सड़क

Meerut। शनिवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जाहिदपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मुख्य सड़क को खसरे से मुक्त कराया। वहीं मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर आई शिकायतों का निस्तारण किया।

सड़क को कराया खाली

प्रवर्तन दल अधिकारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में लेखपाल कुंवर पाल के साथ गांव बुडे़रा जाहिदपुर पहुंची। जहां खसरा संख्या 431 के अंतर्गत 30 फीट लंबी व 8 फीट चौड़ी चकरोड को दिलीप नाम के व्यक्ति ने अपने खेत में मिला रखा था। टीम ने रोड को खेत से अलग करने के लिए जेसीबी की मदद से खेत से मिट्टी उठाकर चकरोड पर डालना शुरु किया तो लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। मगर टीम ने चकरोड को कब्जा मुक्त किया।

शिकायतों का निस्तारण

इसके साथ ही नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सोफीपुर वार्ड संख्या 7 में रास्ते पर पशुओं को बांधने की शिकायत पर ऋषिपाल को 14 तारीख तक सड़क से पशुओं को हटाने की चेतावनी दी। वहीं दूसरी शिकायत का निस्तारण करते हुए पल्लवपुरम फेज वन आई ब्लॉक में पार्क पर अवैध कब्जे की शिकायत का मुआयना किया गया।

Posted By: Inextlive