वार्ड-63 में प्रवर्तन दल ने चलाया अभियान, 10 दिन में डेयरी खाली करने का नोटिस

Meerut। सोमवार को नगर निगम के प्रर्वतन दल ने वार्ड-63 के अंतर्गत शास्त्रीनगर क्षेत्र में चिह्नित डेयरियों से गोबर की गंदगी फैलाने पर 4500 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही 10 दिन में डेयरी खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

चलाया अभियान

अभियान सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। आठ डेयरियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं, प्रवर्तन दल के सदस्य सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में वार्ड 20 रोहटा रोड स्थित गोलाबढ़ रोड पर नालों पर बने पक्के स्लैब को हटवाया गया। लोगों को नालों पर लोहे के जाल लगवाने की सलाह दी गई। घंटाघर स्थित मीना बाजार और जलीकोठी रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर दो दुकानदारों की सड़क पर रखी सामग्री जब्त की।

अवैध पार्किंग बंद कराई

सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल के सामने लगने वाली अवैध पार्किंग को बंद कराया गया। एक व्यक्ति को रसीद काटते पकड़ा गया। उससे रसीद बुक जब्त कर ली गई।

Posted By: Inextlive