नगर निगम की टीम ने घर घर जाकर बांटी मेडिसन किट, अतिक्रमण पर चली निगम की जेसीबी

Meerut। बुधवार को भी निगम की टीम अलर्ट रही। शहर में जगह जगह साफ सफाई के साथ साथ प्रवर्तन दल का अतिक्रमण अभियान चलाया गया। वहीं, शहर के विभिन्न वार्डो में निगरानी समिति ने डोर टू डोर किट बांटे।

जेलचुंगी तक हटाया अतिक्रमण

नगर निगम प्रवर्तन दल ने सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल से लेकर जेल चुंगी तक सड़क किनारे रखे खोखे और कब्जा हटाया। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक अजय शील के साथ सड़क किनारे रखे 3 लकड़ी के खोके हटवाए। इस दौरान सुशीला जसवंत राय अस्पताल के सामने खड़े कई दर्जन ई- रिक्शा को भी हटवाया।

डेयरी संचालक को नोटिस

इससे पहले सुबह गंगा धाम स्थित एक डेयरी संचालक के यहां डेरी खाली करने का नोटिस भी चस्पा किया गया। प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त सूबेदार जगबीर सिंह, हवलदार हरेंद्र कुमार तथा हवलदार अनिल कुमार भढ़ाना आदि शामिल रहे।

डोर टू डोर बांटी मेडिसिन किट

नगर निगम की निगरानी समितियों ने बुधवार को विभिन्न वार्डो में घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षणों के आधार पर लोगों को दवा की किट बांटी। इस किट के वितरण में स्थानीय पार्षद समेत निगरानी समिति के सदस्य शामिल रहे।

Posted By: Inextlive