Meerut। नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को अभियान चलाकर सड़क पटरी खाली कराई। प्रवर्तन दल ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में जेसीबी लेकर शर्मा रोड, सर्किट हाउस से लेकर विक्टोरिया पार्क होते हुए अरुण जैन रोड तिराहे तक अभियान चलाया। लोहे के तीन बड़े खोखे तोड़ दिए गए। आधा दर्जन लोहे के खोखे सड़क से हटाए गए। चार दिन पूर्व भी इसी रोड पर दर्जनों झोपड़पट्टी तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया था। लोहे के खोखे के संचालकों को अपना अतिक्रमण खुद हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन संचालकों ने ऐसा नहीं किया।

दी गई चेतावनी

उधर, लेखपाल कुंवर पाल के साथ मिलकर प्रवर्तन दल ने एक बार फिर बुढ़ाना गेट तिराहे से लेकर बच्चा पार्क तक तथा दिल्ली रोड स्थित इस्माइल डिग्री कालेज के सामने अतिक्रमण करने वालों को लाउडस्पीकर से चेतावनी दी गई। दो दिन पूर्व भी यहां नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चला गया था। कुछ लोगों ने उस समय अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी थी।

भूसे को उठवाया

वहीं प्रवर्तन दल ने कमेला रोड स्थित नाला पटरी से निर्माण सामग्री तथा सड़क पर पड़े भूसे को भी उठवाया। अभियान में सेवानिवृत्त सूबेदार जगबीर सिंह, हवलदार हरेंद्र कुमार तथा हवलदार अनिल कुमार भड़ाना आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive