-भगत सिंह मार्केट में फिर उठा दुकानों की अवैध बिक्री काम मामला

-नगर आयुक्त ने निरस्त की तीन दुकानों की किराएदारी

Meerut: हापुड स्टैण्ड स्थित भगत सिंह मार्केट में सामने आए अवैध दुकानों की खरीद फरोख्त मामले में नगर आयुक्त ने तीन दुकानों की किराएदारी को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ नगर आयुक्त ने इन दुकानों को 15 दिन में कब्जा देने का आदेश दिए हैं।

पुराना है अवैध दुकानों का कारोबार

शहर स्थित नगर निगम के आठ मार्केट हैं, जिनमें 980 से अधिक दुकानें हैं। निगम ने इन दुकानों को किराए पर चढ़ाया हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि दुकानदार इन दुकानों को अवैध रूप से बेचने में लगे हैं। लंबे समय से चल रहे इस खेल में नगर आयुक्त ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। नगर आयुक्त द्वारा की गई जांच में सामने आए मामले में भगत सिंह मार्केट की दुकान नंबर 63 दुकान संख्या 28 के साथ एक अन्य दुकान को निरस्त कर दिया गया है। इसी के साथ नगर आयुक्त एसके दुबे ने इन दुकानों को पंद्रह दिनों के भीतर कब्जा देने के आदेश भी दिए हैं।

भगत सिंह मार्केट में निगम की दुकानों के साथ खिलवाड़ साबित हुआ है। लिहाजा तीनों दुकानों की किराएदारी समाप्त कर दी गई।

-एसके दूबे, नगर आयुक्त।

Posted By: Inextlive