Meerut। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने शुक्रवार को प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर 18 किलो पॉलिथिन जब्त की। इस दौरान 17000 जुर्माना भी वसूला गया।

दुकानों का निरीक्षण

दरअसल, शुक्रवार को निगम के प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में प्रवर्तन दल की टीम ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक, राजस्व निरीक्षक अंकुश के साथ मिलकर कसेरू बक्सर मवाना रोड तथा गंगानगर आदि इलाकों में 3 दर्जन से ज्यादा दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 18 किलो पॉलिथिन जब्त की जिसमें सबसे ज्यादा 12 किलो पॉलिथीन अकेले गुप्ता प्रोविजन स्टोर गंगानगर से मिली। गुप्ता प्रोविजन स्टोर से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। बाकी 7000 का जुर्माना अन्य दुकानदारों से वसूला गया।

व्यापारियों को चेतावनी

इस प्रकार से आज कुल 17000 रुपए जुर्माने के रूप में प्रवर्तन दल की टीम ने वसूल किए। साथ ही सभी दुकानदारों तथा व्यापारियों को भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, हवलदार मुनेंद्र, जितेंद्र, हरेंद्र, रूपेश, सनोज आदि लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive