ऑनलाइन ऑर्डर से भी मंगवा सकते हैं व्रत की स्पेशल थाली 20 से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है थाली में।

मेरठ (ब्यूरो)। कल से नवरात्रि शुरू होंगी। लिहाजा घरों से लेकर बाजार तक में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। साथ ही साथ शहर के रेस्टोरेंट में भी खास इंतजाम हो रहे हैं। अगर आपका बिजी शेड्यूल है तो रेस्टोंरेंट में भी खास व्रत की थाली तैयार की गई है। हालांकि, व्रत की थाली पर भी महंगाई का असर पड़ गया है। आपके व्रत में साथ देने के लिए रेस्टोरेंट तैयार हो गए हैं।

ऑनलाइन ऑर्डर भी उपलब्ध
रेस्टोरेंट आपको स्पेशल ऑनलाइन ऑर्डर पर आपके लोकेशन पर भी व्रत का खाना उपलब्ध करा रहे हैं। यहां स्पेशल थाली से लेकर विभिन्न तरह के खास आइटम आपको परोसी जा रही है। इन रेस्टोरेंट्स पर भी आपको घर जैसे खाने का ही स्वाद मिलेगा। इस बार किसी भी व्रत के खाने की कोई टेंशन नहीं है।

पनीर फ्राइड और नवरात्र की थाली
आबूलेन स्थित चूल्हा चौका रेस्टोरेंट सभी फलाहार व स्नैक्स बनाते हैं। इसमें कटलेट, दही आलू, कुट्टू की पकौड़ी, पनीर फ्राइड आदि होते हैं। रेस्टोरेंट पर तैयार की गई स्पेशल नवरात्र फलाहार थाली में दो कुट्टू की कचौड़ी, दो साबूदाना की आलू की टिक्की, सीताफल व अरबी या लौकी की सब्जी, आलू दही सब्जी, मखाने, चौलाई का लड्डू, चिप्स, मूंगफली, खीरा सलाद, हरी चटनी और एक स्पेशल फल भी होता है। यहीं नहीं यहां ऑन डिमांड स्पेशल आइटम अलग से भी व्रत की डिशेज दी जा रही हैं।

40 रुपए तक बढ़े रेट
गौरतलब है कि बीते साल की तुलना में इस बार थाली के रेट में बढ़ोत्तरी हो गई है। थाली में 20 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं खीर, लस्सी, सब्जी की थाली सलाद तक सभी में रेट बढ़ गए है।

ऑनलाइन घर बैठे मंगा रहे खाना
भागदौड़ भरी जिंदगी में घर में फलाहार बनाने का समय नहीं मिल पाता है, लेकिन ऐसे में अपनी व्यस्तता के चलते अपनी आस्था से समझौता नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में ऑनलाइन भी घर बैठे या फिर किसी ऑफिस में बैठकर ऑर्डर कर सकते हैं। रेस्टोरेंट स्पेशल ऑनलाइन व्रत का खाना उपलब्ध करवा रहे हैं। यहां व्रत के कुट्टू के पकौड़े, पूरी,स्पेशल साबूदाने और मखाने की खीर, आलू सब्जी, आलू चाट, फ्रूट सलाद, फ्रूट क्रीम, कुट्टू की इडली आदि ऑनलाइन आइटम मंगवा सकते है।

नवरात्र के लिए खास इंतजाम
नवरात्र के दिनों में आपके व्रत के साथ में किसी तरह का समझौता न हो इसलिए होटल हाइफन ने व्रतवालों के लिए खास इंतजाम किए हैं। दिल्ली रोड स्थित इस होटल में आपके लिए स्पेशल नवरात्र की थाली के साथ ही स्पेशल व्रत की लस्सी भी पिलाने की व्यवस्था है। होटल में स्पेशल नवरात्र थाली का खाना ऐसा है जो बेहद स्वादिष्ट है और बड़ी सफाई से बनाया गया है। थाली में साबूदाना के पापड़, कुट्टू की कचौड़ी, सेंदा नमक के आलू, फ्रूट प्लेटर हैं। इसके साथ ही खाने के साथ ही आपको मीठे में खीर और पीने के लिए स्वीट लस्सी भी दी जाती है।

ये है कीमत
आइटम अब पहले कितने बढ़े
व्रत की थाली 290 रुपए से लेकर 405 रुपए तक 280 रुपए से 390रुपए तक 20 रुपए से 45 रुपए तक
लस्सी 80 रुपए से लेेकर 180 रुपए 60 रुपए से लेकर 150 रुपए 30 रुपए
खीर 50 रुपए से 160 रुपए 40 रुपए से लेकर 130 रुपए 3्र0 रुपए
आलू की सब्जी 180 रुपए प्लेट 160 रुपए 20 रुपए

कुट्टू के पकौड़े 180 रुपए प्लेट 140 रुपए 40 रुपए


होटल में व्रत वालों के लिए अलग से खाना बनाने की व्यवस्था की गई है। ताकि आपके व्रत में किसी तरह की बाधा न आए। होटल में कस्टमर को बिल्कुल साफ सफाई से तैयार किया खाना परोसा जाता है। व्रत के खाने में सेंदा नमक का ही इस्तेमाल किया जाता है।
सरल शोभित, सेल्स मैनेजर, होटल हाइफन, दिल्ली रोड

हमारे रेस्टोरेंट पर नवरात्र के दिनों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ ही व्रत का खाना बनाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
शशि अग्रवाल, चूल्हा चौका रेस्टोरेंट, आबूलेन

हमारे यहां स्पेशल मखाने की खीर ऑनलाइन भी बहुत डिमांड में है, मारवाड़ी स्पेशल खीर के नाम से ही जानी जाती है, जो स्पेशल मखाने, साबूदाने व ड्राई फ्रूट की है।
अरविंद गुप्ता, मारवाड़ी भोज

Posted By: Inextlive