पैथलॉजी लैब्स में न डॉक्टर मिले और न रजिस्ट्रेशन

कोरोना काल में गली मोहल्लों में खुल गई कई पैथोलॉजी लैब्स

लैब के डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन नंबर तक बताने में करते हैं आनाकानी

Meerut। शहर में कोरोना काल में गली मोहल्लों में फर्जी पैथलॉजी लैब खुल गई हैं। हालत यह है कि इन लैब्स में न तो डॉक्टर्स का पता है और न ही रजिस्ट्रेशन का। अलबत्ता ये लैब्स जांच के नाम पर मरीजों से मनमाफिक दाम वसूल रही हैं। दरअसल, इन दिनों फिटनेस पर जोर है और लोग जरा-सी तकलीफ होने पर भी जांच करा रहे हैं। इन दिनों ब्लड, यूरिन और बलगम की जांचों में तेजी आ गई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने कुछ लैब्स पर सच्चाई का जायजा लिया।

'अनट्रेंड स्टाफ ले रहा सैंपल'

हापुड़ रोड शास्त्रीनगर एल ब्लॉक के पास राइट केयर पैथोलॉजी लैब है। इस लैब में एक्सपर्ट पैथलॉजिस्ट नहीं मिला। रिपोर्टर ने लैब में बैठे युवक से डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन के बारे में जानना चाहा, तो वह डॉक्टर का नाम तक नहीं बता सका।

रिपोर्टर- मुझे ब्लड की जांच करानी है, एक बार डॉक्टर से बात करा दीजिए।

युवक- आप अभी ब्लड सैंपल दे दीजिए, डॉक्टर अभी हैं नहीं

रिपोर्टर- पैथलॉजिस्ट कौन है, उनका नंबर दे दो, मैं बात कर लूंगा।

खास बात- डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर देने के नाम पर लैब में बैठा युवक आनाकानी करने लगा, उसे न तो डॉक्टर का नाम पता था और न ही रजिस्ट्रेशन नंबर

'जांच हो जाएगी, अभी डॉक्टर नहीं'

आरटीओ रोड के पास बनी 24 आवर्स लैब में भी ब्लड जांच से लेकर थाइराइड, हार्मोस, यूरिन जांच आदि की जा रही हैं। लैब पर न तो किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है और न ही डॉक्टर की सही जानकारी लैब संचालक दे रहे हैं।

रिपोर्टर- मुझे थोड़ी दिक्कत है ब्लड की जांच करानी है।

युवक- ठीक है आप ब्लड सैंपल दे जाओ, जांच हो जाएगी।

रिपोर्टर- लेकिन, मैं डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहता हूं, इसलिए मुझे डॉक्टर से मिलवा दीजिए।

युवक- अभी डॉक्टर साहब से नहीं मिल सकते है। ब्लड चेक कराना है तो करवा सकते हैं।

रिपोर्टर- आप मुझे उनका नाम और मोबाइल नंबर दे दीजिए, मैं यहीं पर उनसे बात कर लेता हूं।

खास बात- लैब में बैठे युवक ने डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया। यहां तक की डॉक्टर की सही जानकारी (कब आते हैं, घर कहां है, और कहीं भी बैठते हैं या नहीं) उसके पास नहीं थी।

'डॉक्टर का नंबर पता नहीं'

शास्त्रीनगर में आरटीओ रोड पर बनी सन फ्लावर लैब को डॉ। आरके सिन्हा के नाम पर चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसका संचालन मेडिकल कॉलेज एआरटी सेंटर में लैब में काम करने वाला एक युवक चला रहा है।

रिपोर्टर- मुझे ब्लड की जांच करानी है। पहले डॉक्टर से मुलाकात करा दीजिए।

युवक- अभी डॉक्टर नहीं है। आप चाहें तो आपकी जांच हो जाएगी।

रिपोर्टर- आपके यहां तो बोर्ड पर रजिस्ट्रेशन नंबर पर नहीं लिखा है।

युवक- दरअसल, रजिस्ट्रेशन हो चुका है, हां ये बोर्ड कुछ पुराना लगा है।

खास बात- इस लैब में भी एक्सपर्ट डॉक्टर्स से मुलाकात के नाम पर लैब में बैठा युवक बगलें झांकने लगा। और सिर्फ जांच करने का दिलासा देने लगा। और जिन डॉक्टर का नाम बोर्ड पर लिखा था, उनके बारे में भी नहीं बता सका।

शहर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहीं लैब्स की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, इन्हें चिह्नित किया जा रहा है। जल्द टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ

Posted By: Inextlive