दो मरीजों की मौत, 1700 पार हुआ एक्टिव केस का दायरा

Meerut। जिले में मंगलवार को 62 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिला सíवलांस अधिकारी डा। प्रशांत ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हुई। इनमें एक मरीज पल्लवपुरम फेज-1 निवासी महिला थी जबकि एक मरीज ब्रहमपुरी निवासी पुरुष था।

5037 सैंपलों की जांच

डॉ। प्रशांत ने बताया कि मंगलवार को कुल 4785 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जबकि पहले के सैंपल मिलाकर कुल 5037 सैंपलों की जांच हुई थी। हालांकि 479 सैंपल अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। वहीं अब तक मरने वालों का आंकड़ा जिले में 384 पर पहुंच गया है। वहीं 24 घंटे में 163 मरीज कोरोना को हराकर डिस्चार्ज होकर घर चले गए।

एक्टिव केस कुल 1771

जिले में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या अब 1771 हो गई है जबकि डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 17670 हो गया गया है।

Posted By: Inextlive