दो घंटे रोजाना हो रही शहर में रात्रि कालीन सफाई

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सफलता के लिए एक बार फिर नगर निगम की टीम दिन रात काम में जुट गई है। इस योजना के तहत दिन में नगर निगम शहर के बाजारों और चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर रही है। इस दौरान शहर के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक कर रही है वहीं रात के समय सड़कों और चौराहों की साफ सफाई में जुट गई है। कुल मिलाकर निगम का पूरा ध्येय शहर से गंदगी को मिटाना है।

चल रही सफाई

शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर रात के समय शाम 6 बजे से 8 बजे तक निगम की टीम सुपरवाइजरों के नेतृत्व में सफाई कर रही है। इसमें मेन रोड के साथ साथ प्रमुख चौराहों और पार्क शामिल हैं। सभी 90 वार्डो के सुपरवाइजरों को रोजाना अपने क्षेत्र में शाम के समय साफ सफाई के निर्देश दिए हैं।

दे रहे संदेश

इसके साथ दिन के समय नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। रोजाना शहर के प्रमुख चौराहों पर इस नाटक का आयोजन किया जाता है।

Posted By: Inextlive