एक्टिव केसेज की संख्या हुई 754

अब तक 2867 मरीजों ने दी कोरोना को मात

Meerut। कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में हर दिन बढ़ रहा है। शुक्रवार को नए मिले संक्रमित मरीजों के आंकड़े ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पहली बार एक सात 98 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। हालांकि राहत ये रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

दो परिवार से 11 पॉजिटिव

डीएसओ ने बताया कि नए मिले मरीजों में पांच मरीज एक ही परिवार के हैं जबकि गंज बाजार सदर से भी एक परिवार के छह लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मरीजों में हाउस वाइफ, स्टूडेंट्स, टीचर्स और सर्विसमैन शामिल हैं। इसके अलावा हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं कई हाउस हेल्पर और मजदूरों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जांच में कई व्यापारी भी पॉजिटिव मिले हैं।

754 मरीज एक्टिव

जिले में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3729 हो गया है जबकि अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 754 मरीज एक्टिव हैं, इसमें 113 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। वहीं 67 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी हो गए। अब तक कुल 2867 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

Posted By: Inextlive