नोडल अधिकारी और आबकारी आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

Meerut। नोडल अधिकारी और आबकारी आयुक्त पी। गुरू प्रसाद ने गुरुवार को शताब्दी नगर सेक्टर-एक में एमडीए द्वारा बनाए जा रहे 384 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने चौधरी चरण सिंह विवि की संस्था यूपीपीसीएल द्वारा बनाए जा रहे बी.कॉम आनर्स एक्सटेंशन क्लॉस रूम के निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को अच्छी क्वालिटी के साथ समय से पूरा किया जा सके।

70 फीसदी निर्माण पूरा

अधिशासी अभियंता एमडीए आरके सिंह ने बताया कि शताब्दी नगर सेक्टर-एक में 12879 वर्ग मीटर में 384 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मकान बनाए जा रहे हैं। जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। निर्माण कार्य आगामी तीन महीनों में व अन्य विकास कार्य छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

जनवरी 2021 तक पूरा

कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज साहू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में विवि की धनराशि से बी.कॉम ऑनर्स एक्सटेंशन क्लास रूम का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण 153.29 लाख रूपये से कराया जा रहा है। यह 540 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मार्च 2019 में प्रारंभ हुआ तथा जनवरी 2021 तक पूरा करा लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive