-पुलिस कर रही धार्मिकस्थलों का चिह्नीकरण

-15 जनवरी तक अनुमति प्राप्त न करने पर हटेंगे ध्वनि यंत्र

Meerut । धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए अब एक दिन शेष है। पुलिस के पास भी आवेदनों का ढेर लगा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद बिना परमिशन के लगे लाउडस्पीकर को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हटाया जाएगा। इसके तहत अभी तक 1500 सार्वजनिक एवं धर्म स्थलों को नोटिस जारी किए है।

डीएम ने िदए निर्देश

गौरतलब है कि सात जनवरी को शासन के आदेश के बाद आठ जनवरी को डीएम समीर वर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह ऐसे धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित करें जहां पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा रहा है।

15 जनवरी के बाद कार्रवाई

एसपी सिटी मान सिंह चौहान का कहना है कि 15 जनवरी तक जिन धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों ने परमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है वह शीघ्र ही परमिशन के लिए आवेदन कर ले। नहीं तो आगामी 16 से 20 जनवरी तक बिना परमिशन वाले सभी धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकर सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में उतारे जाएंगे।

अभी भी परमिशन के लिए काफी आवेदन पत्र आ रहे है। सभी की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मान सिंह चौहान एसपी सिटी

Posted By: Inextlive