स्पो‌र्ट्स कोटे से चुने गए 124 खिलाड़ी, ऑफर लेटर डाउनलोड करने की आखिरी तिथि खत्म

Meerut। सीसीएसयू व संबद्ध कॉलेजों में यूजी के एडमिशन के लिए चयनित 124 खिलाडि़यों को अब ऑफर लेटर निकालने का मौका नहीं मिलेगा। सोमवार को खिलाडि़यों के पास लास्ट मौका था, ऐसे में चयनित खिलाड़ी अपनी लागिन आइडी से आफर लेटर डाउनलोड कर चुके है, उनको कल से दो दिसम्बर तक एडमिशन कराने का मौका दिया जाएगा, दो दिसंबर के बाद किसी को भी मौका नहीं दिया जाएगा, चयनित खिलाडि़यों को यूजी में विभिन्न कोर्स में आज से एडमिशन कराने का मौका दिया जाएगा।

मेरठ कॉलेज में एडमिशन अधिक

स्पो‌र्ट्स कोटे के तहत विभिन्न सब्जेक्ट में बीए में 94 खिलाड़ी, बीकॉम में 18, बीएससी और बीएससी एजी में 6-6 खिलाड़ी है। चयनित खिलाडि़यों में 99 ब्वॉयज, 25 ग‌र्ल्स खिलाड़ी शामिल है। वहीं अगर बात करें तो इनमें मेरठ कॉलेज में 49 खिलाड़ी है जो अन्य कॉलेजों की तुलना में अधिक है, वहीं एनएएस में 18, एमएमएच गाजियाबाद में 15, एसडी मुजफ्फरनगर में 11, डीएवी बुलंदशहर में 9, एएस कॉले लखावटी में 7, एनआरईटी कॉलेज खुर्जा में 6, आरजी डिग्री कॉलेज मेरठ में एक खिलाड़ी है। अगर खेलों वाइस बात करे तो एडमिशन के लिए स्पो‌र्ट्स कोटे के चयनित खिलाडि़यों में सबसे अधिक 26 खिलाड़ी कबड्डी के है। इसके बाद निशानेबाजी के 16 और एथलेटिक्स में 14 खिलाड़ी, वालीबाल में 9, बास्केटबॉल में व खो खो में सात-सात, वुशू में 6, तीरंदाजी व फुटबाल में 5-5, ताइक्वांइडो, हैंडबाल, हाकी, जूडो व योग में 4-4, कुश्ती, क्रिकेट में 3, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग में 2-2 और बैडमिंटन में 1 खिलाड़ी का चयन हुआ है। कुछ अन्य खेलों में भी एक-एक खिलाड़ी चयनित हुए है। आज से इन सभी खिलाडि़यों को अपने सब्जेक्ट वाइस उनके भरे फार्म वाइज कॉलेजों में एडमिशन मिलने शुरु हो जाएंगे।

Posted By: Inextlive