अब शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा कंप्लीट लॉकडाउन

Meerut। शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लागू कंप्लीट लॉक डाउन में शासन स्तर पर राहत देते हुए अब तीन घंटे की कटौती की गई है। यानि की अब शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। कमिश्नर अनीता मेश्राम ने इस अवधि में लॉक डाउन के नियमों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

इस शुक्रवार से लागू

अभी तक दो दिन का कंप्लीट लॉक डाउन शुक्रवार शाम 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहता था। मगर नए शासनादेश के बाद अब कंप्लीट लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वहीं इस अवधि में नाइट कफ्र्यू भी रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस नए शेड्यूल को कमिश्नर द्वारा लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही इस अवधि के दौरान लॉकडाउन पूरी गंभीरता से लागू करने का आदेश कमिश्नर ने डीएम से लेकर एसएसपी तक को दिया है।

Posted By: Inextlive