Meerut : सीसीएसयू के छात्रसंघ चुनाव के बाद संबद्ध कालेजों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है. शनिवार को मेरठ कॉलेज और एनएएस कालेज ने चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई. मेरठ कालेज में जहां अगले महीने दीवाली बाद चुनाव होगा एनएएस कालेज में इसी महीने 31 अक्टूबर को चुनाव हो जाएगा. डीएन कॉलेज और इस्माईल पीजी गल्र्स कालेज के छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को मैनेजमेंट की बैठक होगी. बैठक के बाद चुनाव की तिथि तय की जाएगी. कनोहर लाल और आरजी कालेज में भी अभी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है. आरजी कालेज प्रशासन दीवाली से पहले चुनाव कराने के मूड में है. एक दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


एनएएस कालेज: 24 अक्टूबर को नामांकनएनएएस कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। आयेंद्र कुमार शर्मा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। शनिवार को उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यह तय हुआ कि प्रत्याशी नामांकन फार्म 22 अक्टूबर व 23 अक्टूबर को सुबह दस बजे से दो बजे के बीच में परीक्षा नियंत्रक कक्ष से पचास रुपये देकर प्राप्त कर सकते हैं। 23 अक्टूबर को दोपहर दो बजे के बाद नामांकन फार्म नहंी दिए जाएंगे। नामांकन फार्म मिलेंगे - 22 व 23 अक्टूबर को नामांकन - 24 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दो बजे तकनामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन - 24 अक्टूबर, शाम चार बजेफार्म की स्क्रूटनी - 25 अक्टूबर, सुबह 10 से 12 बजेनाम वापसी - 25 अक्टूबर, डेढ़ से तीन बजे तक वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन - 25 अक्टूबर, शाम चार बजे
मतदान - 31 अक्टूबर, सुबह नौे से एक बजे तक परिणाम - 31 अक्टूबर, मतगणना के बाद मेरठ कालेज: छ नवंबर को नामांकन, 12 को चुनाव


मेरठ कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी चीफ प्राक्टर आरएस सक्सेना को बनाया गया है। नामांकन के लिए फार्म कब से मिलेगा, इसका निर्णय सोमवार को किया जाएगा। कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन छह नवंबर को होगा, 12 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव कराया जाएगा। प्रेस प्रवक्ता डॉ। विनय कुमार ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम माह तक वोटरलिस्ट फाइनल कर ली जाएगी। दीवाली बाद चुनाव कराया जाएगा।नामांकन - छह नवंबर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन - छह नवंबर, शाम तक नामांकन फार्म की स्क्रूटनी - 7 नवंबर, सुबह 10 से नाम वापसी - 7 नवंबर,  वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन - 7 नवंबर, शाम चार बजेमतदान - 12 नवंबर चुनाव परिणाम - 12 नवंबर, मतगणना के बाद

Posted By: Inextlive