अब अमृतसर तक जाएंगी गोल्डन टेंपल व छत्तीसगढ़
Updated Date: Tue, 24 Nov 2020 02:02 PM (IST)
ट्रेन संख्या 08237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज से अमृतसर तक जाएगी।
पंजाब में विरोध प्रदर्शन के चलते पूर्ण और आंशिक रूप से रद्द ट्रेन हो रहीं बहाल Meerut। पंजाब में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पूर्ण और आंशिक रूप से रद्द ट्रेन बहाल होने लगी हैं। वाया मेरठ जाने वाली इन ट्रेनों के आंशिक रूप से रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। ट्रेन संख्या 08237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 24 नवंबर से अमृतसर तक जाएगी। अभी तक यह ट्रेन मेरठ तक ही आ रही थी और यहीं से कोरबा के लिए रवाना हो रही थी। इसी तरह 26 नवंबर से ट्रेन संख्या 08238 अमृतसर से आरंभ होगी। सुधरेगी हालतगोल्डन टेंपल 02903 जो अभी तक अंबाला तक जा रही थी, वह अब अमृतसर जाएगी और 24 नवंबर से अमृतसर से ही रवाना होगी। प्रयागराज से वाया मेरठ ऊधमपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 04131 अब 24 नवंबर से ऊधमपुर तक जाएगी। 25 से यह ट्रेन डाउन में ऊधमपुर से ही प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 00901 बांद्रा टर्मिनस से जम्मूतवी तक जाने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन जो अंबाला तक जा रही थी अब जम्मूतवी तक जाएगी। इसी तरह 00902 जम्मूतवी से ही बांद्रा के लिए 25 नवंबर से रवाना होगी।
27 तक नहीं चलेगी शताब्दी
नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 02017/2018 सोमवार को भी निरस्त रही। सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि लक्सर हरिद्वार रेल सेक्शन पर फुट ओवरब्रिज तथा गर्डर रखने का कार्य चल रहा है, जिस कारण ट्रेन का संचालन नहीं होगा।